Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Former Excise Minister Lakhma big statement on ED raid
रायपुर। बीते शनिवार को राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के आवास पर ईडी की रेड पड़ी थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री रहे लखमा पर प्रदेश में हुए 2,200 करोड़ के शराब घोटाले में संलिप्तता की पुष्टि करने के लिए ईडी ने छापा मारा। कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे और कोंटा विधायक कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी, लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, यहां के ठेकेदार रामशरण सिंह भदौरिया, पार्टी नेता सुशील ओझा व पूर्व मंत्री के करीबी रामभुवन कुशवाहा पर भी कार्रवाई की गई। सात लोगों के ठिकानों से दस्तावेज जब्त भी किये गए।
वहीं रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में ईडी की टीम ने उनसे लगभग 14 घंटे तक पूछताछ की। उनकी कार की तलाशी ली गई है। ईडी के अलावा ईओडब्ल्यू की टीम भी जांच कर रही है। आरोप है कि, मंत्री रहने के दौरान उन्हें हर महीने 50 लाख रुपये कमीशन के रूप में दिए जाते थे। इधर, लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत के अशोका रतन स्थित घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। वहीं सुकमा में जिला पंचायत अध्यक्ष व कवासी लखमा के पुत्र हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, मेसर्स रामशरण सिंह भदौरिया के घर एक साथ छापेमारी की गई। हरीश व राजू साहू के मोबाइल व जमीन के दस्तावेज लेकर अधिकारी शाम होते ही वापस चले गए।
कवासी लखमा के करीबी रहे कांग्रेस नेता सुशील ओझा के चौबे कालोनी स्थित निवास में ईडी की टीम ने दबिश दी। इस दौरान सुशील घर में नहीं था। उसके भाई सहित घर में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की गई है, और दस्तावेज भी जब्त कर राजधानी पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं।
वहीं अब ईडी की इस छापेमार कार्रवाई को लेकर अब कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है, आपको बता दें कि, प्रदेश में पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा ने ED की छापेमार कार्रवाई को लेकर मीडिया से कहा हैं कि, ये छापेमार कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
आगे उन्होंने कहा कि, मैं तो अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने ही गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया, मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।
इसके अलावा आगे उन्होंने बताया कि, कल सुबह 7:00 बजे मेरे निवास में ED के अफ़सर पहुंचे, बाकी जगह छापे में क्या मिला क्या नहीं मिला मुझे नहीं पता है। मेरे यहां से ED के अफसरों कुछ नहीं मिला एक पैसा एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। पूरे घर की गाड़ियों की सभी जगह की जांच की, हमने पूरा घर ED के अफसरों को सौंप दिया था। उन्होंने मेरे और परिवार की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी। मेरे पास चार एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं है वह भी बाप दादा के समय की। मंत्री बनने के बाद हमने कोई जमीन नहीं ली है।
इसे भी पढ़ें:- ईडी ने अपनी ECIR में कहा, कवासी को हर माह मिलते थे 50 लाख..करीबी सुशील ओझा भी लपेटे में, छापे से पहले फरार