Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Kerala Elephant got enraged after seeing crowd during festival 17 people injured watch the horrifying viral video
केरल। आमतौर पर शांति प्रिय जानवर के तौर पर जाना जाने वाला हाथी भी कभी कभी गुस्सा आने पर अपना आपा खो देते है। केरल के एक वायरल वीडियो में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जिसमें एक महोत्सव के दौरान, श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने आसपास खड़ी भीड़ पर हमला कर दिया। उसका हमला इतना जोरदार था कि वहां मौजूद लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। हाथी के इस तांडव को देख वहां भीड़ में मौजूद लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे।
इस दुर्घटना में करीब 17 लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। दरअसल, केरल के मल्लप्पुरम जिले में स्थित तिरुर के एक मंदिर में 'पुदियांगडी' उत्सव के दौरान, हाथी अपने आपे से बाहर हो गया और हिंसा पर उतारू हो आया। जिसके बाद उसने उत्पात मचा दिया।
इस वायरल वीडियो में हाथ को आपा खोता देख वहां खड़ी भीड़ डर जाती है और भागने लगती है। इस दौरान, हाथी एक व्यक्ति को पटक-पटककर फेंक देता है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार को रात करीब साढ़े 12 बजे तब हुई थी जब हाथी ‘पाक्कथ श्रीकुट्टन’ ने अचानक अपना आपा खो दिया। क्लिप में एक सजाए गए को हाथी को द्वारा एक व्यक्ति को सूंड से पटक कर मारते हुए देखा जा सकता है।
करीब 22 सेकंड की इस क्लिप में हाथी इस प्रकार उत्पात मचाता है कि आसपास खड़े सभी लोगों को उठा-उठाकर फेंकने लगता है। इस घटना का वीडियो तमाम X हैंडल ने पोस्ट किया है। जिस पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिर गए और चोटिल हो गए।
करीब दो घंटे तक चले इस हड़कंप के बाद स्थिति को ताड़ा गया. महावत ने 2:15 बजे के आसपास हाथी को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया, जिससे आगे की किसी अनहोनी को रोका जा सका।