ताजा खबर

GPM NEWS : पेट पर लात मारी, नाखून से गहरे जख्म दिए...BJP के पार्षद पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

By: शुभम शेखर CHECKED BY ASHISH
GPM
3/17/2025, 4:37:48 PM
image

Kicked in the stomach gave deep wounds with nails wife made serious allegations against BJP councilor

जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) जिले की नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पार्षद पति पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में शिक्षिका ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Girl in a jacket

शिक्षिका ने लगाए ये आरोप

दरअसल, पेंड्रा की रहने वाली शिक्षिका प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनके पार्षद पति गणेश जायसवाल उनके साथ मारपीट करते हैं। गणेश वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद हैं। शिक्षिका ने बताया कि 16 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी वह 2 बार FIR दर्ज करा चुकी हैं और 2 बार SP ऑफिस में शिकायत कर चुकी हैं। एक बार उनके पति ने उनका हाथ तोड़ दिया था, लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर या बच्चों को मारने की धमकी देकर केस वापस करा लिया।

आरोपी प्रार्षद

प्रियंका जायसवाल ने पुलिस से अपने और बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना सामान, दस्तावेज, गहने और बच्चों का सामान वापस दिलाने की अपील की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। महिला के आरोपों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जाएगा। 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media