Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Kondagaon 4 trucks and pickup collide in wrong lane 2 injured
कोंडागांव में गलत लेन में जाने के कारण चार ट्रक और पिकअप आपस में टकरा गए। यह पूरा हादसा तब हुआ जब अनियंत्रित होकर पिकअप गलत लेन में चली गई और जाकर सामने आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे की वजह से ट्रक ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहीं बाकी की ट्रकें भी टकरा गईं और एक्सीडेंट चेन बन गया। दुर्घटनाग्रस्त होने वाले चारों वाहनों में पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार महिला घायल बताई जा रही है। दोनों को नजदीकी अस्पताल में पुलिस की मदद से पहुंचाया गया है। यह पूरा हादसा सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस एनएच 30 नारंगी नदी पुल के पास हुआ है।