

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Kumar Sanu seeks protection of identity and publicity rights; Delhi High Court to hear case on October 15
नई दिल्ली। प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार सानू ने अपनी पहचान और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सानू ने कोर्ट से आग्रह किया है कि बिना अनुमति उनके नाम, आवाज, गायकी की शैली, हावभाव, तस्वीरें, हस्ताक्षर और प्रस्तुति के तरीके का इस्तेमाल रोका जाए, क्योंकि इससे जनता में भ्रम फैल रहा है और उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
सोमवार को न्यायमूर्ति मनीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने इस मामले पर संक्षिप्त सुनवाई की। कोर्ट ने सानू के वकील से कुछ स्पष्टीकरण मांगे, जिसके बाद अगली सुनवाई की तारीख 15 अक्टूबर तय की गई।
सानू के वकील ने अदालत को आपत्तिजनक यूआरएल की सूची सौंपी और कहा कि इनकी जांच के लिए समय दिया जाए। वहीं, मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम) के वकील ने भी कहा कि उन्हें यूआरएल की समीक्षा करने और हटाने योग्य लिंक पर जवाब देने के लिए समय चाहिए।
अपनी याचिका में कुमार सानू ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स और पोस्ट उनके नाम और आवाज का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोग गुमराह हो रहे हैं। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति या संस्था को उनके व्यक्तित्व के किसी भी तत्व का उपयोग करने से रोका जाए।
कुमार सानू 1990 के दशक के सबसे लोकप्रिय पार्श्व गायकों में से एक हैं। उन्होंने "तेरे दर पर सनम", "चुरा के दिल मेरा", "पहली पहली बार" जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लगातार पांच बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिल चुका है जो एक रिकॉर्ड है।