

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(2)%2520(1)%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' has a bumper comeback: Smriti Irani will play Tulsi again, will be telecast on Star Plus from this day
मुंबई। टीवी का सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर वापसी कर रहा है। 25 साल बाद यह मशहूर शो अपने नए रूप में लौट रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी लीड रोल 'तुलसी वीरानी' के किरदार में एक बार फिर स्मृति ईरानी ही दिखेंगी।
फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन 29 जुलाई, 2025 से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आएगा। इसके साथ ही, आप इसे जियोसिनेमा (JioCinema) पर भी कभी भी देख पाएंगे।
हाल ही में शो का नया प्रोमो भी आया है, जिसमें स्मृति ईरानी अपने पुराने अंदाज में तुलसी वीरानी के रूप में लौटती दिख रही हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर बहुत खुश हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सबसे पहले साल 2000 से 2008 तक चला था और इसने टीवी की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। तुलसी और मिहिर की जोड़ी लोगों के दिलों में बस गई थी। अब, इतने सालों बाद स्मृति ईरानी की वापसी और शो का यह नया रूप पुरानी यादें ताज़ा करेगा और लोगों को उत्साहित करेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया सीजन दर्शकों को कितना पसंद आता है।