Lightning fell on Raigarh MP's car: A young man got burnt, Rathiya's life narrowly escaped.
रायगढ़। रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरने से हादसा हुआ। सौभाग्य से राठिया बाल-बाल बच गए। वे सरायपाली में अपिरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते उन्हें कार को कार्यक्रम स्थल पर ही छोड़ना पड़ा।
बता दें कि, बिजली का झटका लगने से एक व्यक्ति झुलस गया है। फिलहाल उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। घटना के समय सांसद अपनी गाड़ी में मौजूद थे और बाल-बाल बच गई और वे सुरक्षित हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media