MP Board 2025 Know when the results of MP Board exams will come
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है। बताया जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। छात्र अपना रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.com पर जाकर चेक कर सकते है।
आपको बता दें कि, इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की गई थी। पिछले साल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया गया था, इसी आधार पर माना जा रहा है कि, इस बार भी रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई, दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।
खास बात ये है कि इस बार छात्रों को कुछ विषयों में बोनस अंक भी मिलेंगे। इसमें 10वीं में गणित में 1 अंक और 12वीं गणित में MCQ में गलत विकल्प के कारण 1 अंक मिलेगा। इसके अलावा 10वीं उर्दू सेट B में प्रश्न 6 पर 2 अंक और 12वीं के संस्कृत सेट A पर 1 अंक मिलेगा। इस बार शिक्षक मॉडल आंसर शीट के आधार पर हर स्टेप के नंबर दे रहे हैं।
अगर किसी कॉपी की गलत जांच होती है और बाद में छात्र के नंबर बढ़ते हैं, तो संबंधित शिक्षक पर प्रति नंबर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके आलावा जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक होंगे उनकी कॉपी भी दोबारा चेक की जाएगी। शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी चेक करें मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने अनिवार्य है। अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
वहीं, 12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है।अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी, प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है, तो 23 नंबर पर पास होंगे। 20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर पास माने जाएंगे।
1. सबसे पहले MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.MPBSE.NIC.IN पर जाएं।
2. होम पेज पर MP Board 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, फिर सबमिट करें।
4. जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. अपने अंक चेक करें, फिर स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।
कक्षा 10वीं के लिए :- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 [रोल नंबर] टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें।
कक्षा 12वीं के लिए :- मैसेज में MPBSE12 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media