

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(2)-Photoroom.jpg&w=3840&q=75)
MP Breaking: Madhya Pradesh BJP gets new state president; Hemant Khandelwal elected unopposed, wave of happiness among workers
भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को अपना नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल को निर्विरोध मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चुन लिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने, जो इस चुनाव का एक बड़ा आकर्षण रहा।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री वीरेंद्र खटीक के बगल में बैठे हेमंत खंडेलवाल को मंच पर आने का इशारा किया। इसके बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंच तक पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर, और सरोज पांडे की मौजूदगी में हेमंत खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, भाजपा कार्यालय के सभागार में चुनाव अधिकारी और चुनाव प्रभारी के साथ-साथ पर्यवेक्षक सरोज पांडे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, और वीरेंद्र कुमार खटीक भी उपस्थित रहे। हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन से यह स्पष्ट है कि पार्टी में उनके नाम पर पूरी सहमति थी।