

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP Digital Arrest: 26 days of digital arrest, 2.52 crore rupees defrauded by posing as fake police officer
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर जालसाजों ने अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल घोटाला किया है। घोटालेबाजों ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदीप्तानंद को 26 दिनों तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर 2.52 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि, ठगों ने खुद को नासिक पुलिस का अधिकारी बताकर स्वामी सुप्रदीप्तानंद से संपर्क किया और उन्हें धमकाते हुए कहा कि, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाया गया है। जालसाजों ने कहा कि, नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम सामने आया है और जटिलताओं से बचने के लिए उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
इस बहाने से उन्होंने 26 दिनों में देशभर के अलग-अलग बैंक खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने का लगातार दबाव बनाया। जब स्थिति संदेहास्पद लगी तो क्राइम ब्रांच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस साइबर ठगी के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।