Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP Crime: Chaos during a religious procession in Bhopal; 20-year-old youth stabbed to death, political uproar in political circles
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते रविवार रात एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान युवराज बंशकार नाम के 20 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में युवराज के दो दोस्त, रोहित सेन और संजू वर्मा, भी घायल हुए।
यह घटना युवा हिंदू उत्सव समिति की शोभायात्रा के दौरान हुई। शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी से माता मंदिर चौराहे की ओर जा रही थी। शोभायात्रा में जब लोग डीजे पर नाच रहे थे, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में युवराज बंशकार को चाकू लग गया और उसकी मौत हो गई। युवराज उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला था और इन दिनों भोपाल में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसका पोस्टमॉर्टम हमीदिया अस्पताल में हुआ।
घटना के बाद, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने युवराज के परिवार से मिलकर दुख जताया और राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।
दिग्विजय सिंह ने एसीपी राकेश बघेल से पूछा कि जब शोभायात्रा में हथियार ले जाने की मनाही है, तो फिर हमलावरों के पास हथियार कैसे आए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास ऐसे वीडियो हैं जिनमें लोग हथियार के साथ दिख रहे हैं। एसीपी ने उन्हें 101 प्रतिशत कार्रवाई का भरोसा दिया।
मृतक युवराज के दोस्त संजू ने बताया कि वे शोभायात्रा में नाच रहे थे, तभी किसी ने पीयूष सोनी नाम के शख्स को धक्का दे दिया। पीयूष ने बदले में संजू की कॉलर पकड़ी, जिस पर संजू ने उसे थप्पड़ मार दिया। जब वे वहां से जाने लगे, तो पीयूष अपने दोस्तों के साथ वापस आया और उन पर हमला कर दिया। इसी हमले में युवराज की जान चली गई। पुलिस ने पीयूष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है।
हालांकि, हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया का कहना है कि, यह हमला शोभायात्रा खत्म होने के बाद हुआ। पुलिस फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।