Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP News: FIR against Akhilesh Yadav in Jabalpur; accused of entering the hospital and assaulting doctor-staff
भोपाल। जबलपुर में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हालांकि, अखिलेश यादव का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की है। आरोप है कि अखिलेश यादव अपने कुछ साथियों के साथ अस्पताल में घुस गए और वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद अखिलेश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अखिलेश यादव ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वे किसी मरीज के इलाज के संबंध में अस्पताल गए थे और वहां उनके साथ पहले अभद्रता की गई। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आत्मरक्षा में ही हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि किस तरह से NSUI के कार्यकर्ता अस्पताल में घुसकर हंगामा कर रहे हैं और अस्पताल के स्टाफ के साथ धक्का मुक्की भी होती नजर आ रही है। वहीं, इस मामले में NSUI के अध्यक्ष विजय रजक का कहना है कि, उनका एक साथी विष्णु रजक को इस हॉट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद अस्पताल वालों ने उसके परिवार से 20 हजार रुपए नगद ले लिए, उसके बावजूद उसका इलाज नहीं किया गया।
NSUI के नेता का कहना है कि, अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों से और पैसों की मांग की गई और पैसे न होने के चलते विष्णु रजक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। इसी बात को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर और उसके बाउंसर ने पहले उन पर हाथ उठा दिया यही वजह थी उन्होंने अपने बचाव के लिए हाथ उठाया। वहीं, इस मामले में युवा कांग्रेस और NSUI ने CMHO को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पतालों की मनमानी और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद लोगों से रकम ऐंठने की शिकायत की है जिस पर सीएमएचओ ने भी जांच के आदेश दिए हैं।