

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Lokayukta takes major action, Naib Tehsildar arrested red-handed while taking bribe
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर बघेलान तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर बंटवारा प्रकरण में आदेश पारित करने के बदले घूस मांगने का आरोप है।
बंटवारा आदेश के बदले मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, आवेदक आशुतोष सिंह ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंटवारे के मामले में आदेश जारी करने के लिए संबंधित नायब तहसीलदार रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
तहसील कार्यालय में की गई ट्रैप कार्रवाई
पूर्व नियोजित रणनीति के तहत शिकायतकर्ता ने जैसे ही तय रकम 10,000 रुपये आरोपी नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को सौंपी, पहले से मौजूद लोकायुक्त की ट्रैप टीम ने वृत्त माहौरी कटरा के कक्ष में दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त की पूछताछ जारी
ट्रैप के बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक महकमे में भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लोकायुक्त की यह कार्रवाई सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।