

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Mobile tower theft gang busted in Bhopal, former telecom engineer turns out to be mastermind, goods worth Rs 50 lakh recovered
भोपाल। राजधानी भोपाल में मिसरोद पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती बेस बैंड यूनिट चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह का सरगना एक पढ़ा-लिखा पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर है, जिसने नौकरी छोड़कर अपराध की राह पकड़ ली। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 50 लाख रुपये का कीमती सामान जब्त किया है।
पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर बना गिरोह का सरगना
पुलिस के अनुसार गिरोह का मास्टरमाइंड दतिया निवासी प्रदीप यादव है, जो पहले टेलीकॉम कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुका है। तकनीकी जानकारी का फायदा उठाते हुए उसने मोबाइल टावरों को निशाना बनाने की योजना बनाई और अपने साथियों को जोड़कर संगठित गिरोह तैयार किया।
पांच आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप यादव (सरगना), शीलू त्यागी, विनीत त्यागी, राजकुमार शर्मा और आकाश अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भोपाल समेत चार जिलों में देते थे वारदात को अंजाम
जांच में सामने आया है कि आरोपी भोपाल, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिलों में लगे मोबाइल टावरों को निशाना बनाते थे। गिरोह पहले टावरों की रेकी करता था और जहां सुरक्षा कम या सुरक्षाकर्मी नहीं होते, ऐसे टावरों को चोरी के लिए चुनता था।
रात के अंधेरे में चुराते थे बेस बैंड यूनिट
आरोपी रात के समय मोबाइल टावरों में घुसकर बेस बैंड यूनिट चोरी कर लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। चोरी के बाद यह कीमती उपकरण नईम नामक युवक को बेचे जाते थे, जिसकी भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।
बेस बैंड यूनिट की कीमत लाखों में
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बेस बैंड यूनिट मोबाइल नेटवर्क का एक अहम हिस्सा होती है, जो सिग्नल के आदान-प्रदान को प्रोसेस करती है। एक यूनिट की कीमत 5 से 10 लाख रुपये तक होती है, जिससे मोबाइल सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
करीब 50 लाख का माल बरामद
मिसरोद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई बेस बैंड यूनिट, वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन और औजार बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और चोरी के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।