

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Major revelation in Raja Raghuvanshi murder case, wife Sonam turns out to be the mastermind, Shillong police present charge sheet in court
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की बहुचर्चित हत्या मामले में शिलांग पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि राजा की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही है। सोनम ने शादी से पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या को एक हादसा दिखाकर सोनम और राज नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे। यह पूरी तरह से सोची-समझी और पूर्व नियोजित साजिश थी। चार्जशीट में बताया गया है कि हत्या के बाद राजा के शव को खाई में फेंक दिया गया, ताकि मामला दुर्घटना प्रतीत हो।
हत्या के बाद इंदौर पहुंची सोनम
चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंच गई थी। वह अपना मुंह छुपाकर प्रेमी राज कुशवाहा के घर पहुंची और वहां करीब चार दिन तक रुकी। इसके बाद राज ने उसे इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में एक फ्लैट दिलवाया, जहां सोनम रहने लगी।
कोर्ट में आगे की कार्रवाई शुरू
शिलांग पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने के बाद अब कोर्ट में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मामले में आरोप तय किए जाएंगे और इसके बाद आरोपियों की सजा को लेकर न्यायिक फैसला सुनाया जाएगा।