

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: CBI's serious allegations against Index Medical College director Bhadoria, who was caught in a bribery case, was running illegal activities through the university
इंदौर। मेडिकल कॉलेज में रिश्वत देकर निरीक्षण करवाने के गंभीर आरोपों में घिरे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के संचालक सुरेश भदौरिया के खिलाफ CBI ने एफआईआर दर्ज करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि भदौरिया मालवांचल यूनिवर्सिटी की आड़ में अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था।
CBI के मुताबिक, सुरेश भदौरिया ने केंद्रीय मंत्रालय के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से एक सिंडिकेट खड़ा किया, जो जबरन वसूली और हवाला लेनदेन जैसे अपराधों में शामिल था। इस सिंडिकेट का एक अहम सदस्य भगवानपुरा निवासी इंद्र बाली मिश्रा उर्फ 'गुरुजी' बताया गया है, जिसने डॉ. जीतू लाल के साथ मिलकर कई जबरन वसूली की घटनाओं को अंजाम दिया। CBI के अनुसार, इस गिरोह के जरिए हवाला चैनलों से भारी-भरकम राशि का लेनदेन हुआ। इसमें दिल्ली निवासी वीरेंद्र कुमार ने कथित तौर पर हवाला के माध्यम से रकम ट्रांसफर की।
हालांकि, CBI की छापेमारी के बाद भदौरिया फरार घोषित किया गया था, लेकिन अब उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इंदौर के एबी रोड स्थित उदयवीर हनुमान मंदिर शक्तिपीठ में हवन-पूजा करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह शहर में ही छिपा हुआ है और गिरफ्तारी से बचने के लिए धार्मिक गतिविधियों का सहारा ले रहा है। CBI ने इस मामले में सिंडिकेट के सभी सदस्यों की तलाश तेज कर दी है और हवाला नेटवर्क, जबरन वसूली और सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता की गहराई से जांच जारी है।