

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Madhya Pradesh: Political upheaval in MP! Minister Vijay Shah's
भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। Ladli Behna Remark Controversy तब शुरू हुई, जब उन्होंने रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार बोर्ड की बैठक में लाड़ली बहना योजना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। बैठक राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर योजनाओं की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।
लाड़ली बहनों को लेकर क्या कहा मंत्री ने
मंत्री विजय शाह ने अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को करोड़ों रुपये दे रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्मान कार्यक्रम में उन्हें आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो बहनें सम्मान करने नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जाएगी। इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई।
बैठक में उठा लाड़ली बहना योजना का मुद्दा
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी। जब बताया गया कि रतलाम जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं, तो मंत्री ने कहा कि 1,500 रुपये प्रति माह के हिसाब से सरकार इन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के दो साल पूरे होने पर बहनों द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए।
पहले भी विवादों में रहे हैं विजय शाह
यह पहला मौका नहीं है जब विजय शाह विवादों में आए हों। इससे पहले मई महीने में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान पर व्यापक विरोध हुआ और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर के निर्देश दिए। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद एसआईटी जांच के आदेश हुए।
सफाई में क्या बोले मंत्री
बाद में मंत्री विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उनका कहना है कि अपात्र लाभार्थियों की जांच की बात कही गई थी, न कि किसी के खिलाफ दुर्भावना से। हालांकि, Ladli Behna Remark Controversy ने सरकार और मंत्री दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।