Mahakumbh 2025: Boat started sinking in Sangam, rescue team saved lives of 17 devotees
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बीते सोमवार को संगम के बीचोबीच श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक पलट गई। नाव डूबने लगी, जिससे 17 श्रद्धालुओं के डूबने का खतरा था। मदद की गुहार सुनकर ड्यूटी पर मौजूद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई की। सभी लोगों को सुरक्षित बचाकर किनारे लाया गया। बचाए गए श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्होंने बचावकर्मियों का आभार जताया।
प्रयाग में त्रिवेणी के पवित्र संगम में हर दिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बताया कि, बीते सोमवार को 17 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक नाव नियंत्रण खोने के कारण गंगा नदी में पलट गई; हालांकि, बचाव कर्मियों ने नाव में सवार सभी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया। एनडीआरएफ के एक बयान के अनुसार, उनकी बचाव टीमों ने नौ श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने में कामयाबी हासिल की, जबकि आठ अतिरिक्त तीर्थयात्रियों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और अन्य आपातकालीन एजेंसियों द्वारा बचाया गया।
कुछ दिन पहले बीते शनिवार को संगम के किला घाट पर एक हादसा हुआ था। महाकुंभ के दौरान स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अचानक नियंत्रण खो देने के कारण पलट गई। नाव में दस लोग सवार थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने नदी में कूदकर सभी श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक बचा लिया।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media