Investigation committee formed for Maha Kumbh stampede
प्रयागराज। बीते जनवरी महीने में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में (29 जनवरी) मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसके बाद इस घटना ने महाकुंभ स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को भीतर तक झकझोड़ दिया। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस प्रशासन एक्शन में आई और व्यवस्था में और कड़ाई की गई, जिसके बाद से कोई हादसा होने से रहा। इस घटना की जांच को काफी सियासत भी गरमाई, विपक्ष ने तो सदन में इसका मुद्दा उठाया और जांच के लिए कहा। जिसके बाद सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया गया।
इस कमेटी ने अब महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ हादसे की जांच को लेकर आम जनता से सहयोग की अपील की है। जांच आयोग ने आम जनमानस से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की है, इसके लिए आयोग ने नंबर और मेल आईडी भी जारी किया है। घटना के तथ्यों और परिस्थितियों से अवगत सभी व्यक्ति अपना कथन, शपथ पत्र आयोग को दे सकते हैं, जिस किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित उसके द्वारा बनाई कोई मूल वीडियो हो, या फिर कोई तस्वीर, उसे भी आयोग को उपलब्ध करा सकता है।
आपको बता दें कि, वीडियो मूल रूप से 10 दिवस के भीतर हजरतगंज के जनपथ सचिवालय के कमरा नंबर 108 में उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com अथवा व्हाट्सअप नंबर 9454400596 पर भी उपलब्ध करा सकते हैं। गौरतलब है कि, मौनी अमावस्या के पर्व पर मची भगदड़ के दौरान 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। जिसके बाद योगी सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया था। जांच आयोग हादसे के पीछे की वजह भी तलाश रहा है, जांच आयोग इस बात की भी जानकारी जुटा रहा है कि, कहीं यह किसी प्रकार की साजिश तो नहीं थी। बता दें कि, हादसे के बाद से समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल मौत के आंकड़े जारी करने की बात कर रहे हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media