Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mahakumbh 2025: Two trucks of vegetables will be sent from Chhattisgarh for Mahakumbh, Union Agriculture Minister will flag off
रायपुर। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित भगवान राम के ननिहाल के लिए दो ट्रक सब्जियां भेजी जाएंगी। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा भेजी गई सब्जियों को शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ राज्य के किसानों की ओर से विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में दो ट्रक सब्जियां भेजा जा रहा है। इससे पहले किसान संघ ने 100 टन सब्जियां अयोध्या भेजी थीं। संघ के मितुल कोठारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पहचान सब्जी निर्यातक राज्य के रूप में है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ कुम्हारी में तीन दिवसीय किसान मेला आयोजित कर रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी किसान आते हैं। इस वर्ष मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी मौजूद रहेंगे।