

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Major accident in Gujarat: 43-year-old bridge on Mahisagar river collapsed, 9 dead, many injured; rescue operation underway
वडोदरा। वडोदरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल आज सुबह अचानक टूट गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। पुल के टूटने से कई वाहन नदी में गिर गए। अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ जब आम दिनों की तरह पुल पर भारी ट्रैफिक था। अचानक पुल दो हिस्सों में टूटकर भरभराकर नदी में गिर गया। इस दौरान दो ट्रक, एक बोलेरो और एक पिकअप वैन नदी में समा गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की मदद से 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक आधे टूटे पुल पर लटका हुआ नजर आ रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि यह पुल वडोदरा को आणंद से जोड़ता था और दक्षिण गुजरात की परिवहन व्यवस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस पुल के टूटने से डोडरा और आणंद के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया है। यह पुल भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड को सौराष्ट्र क्षेत्र से जोड़ता था। अब इसके टूटने से दक्षिण गुजरात से सौराष्ट्र की ओर जाने वालों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा, जिससे परिवहन और पर्यटन पर भी गंभीर असर पड़ने की आशंका है।
राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा जल्द की जा सकती है। हादसे ने राज्य में पुलों की संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।