Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Major accident in Mungeli district Youth came in contact with high tension wire while installing skirting 3 died on the spot one serious(फोटो आभार - दैनिक भास्कर)
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में सोमवार के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पथरिया रोड पर चारों युवक त्यौहार के मद्देनजर सजावट के लिए लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे। इसके लिए लिफ्टर सीढ़ी लेकर पैदल ही जा रहे थे। लेकिन पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर सीढ़ी ले जाने के दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई। इससे सीढ़ी में करेंट फैल गया और चारों उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में झुलसने से मौके पर ही 3 की मौत हो गई। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।