

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major accident in Seoni; Trainee plane crashes after hitting high voltage wire
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेडबर्ड एविएशन का एक ट्रेनिंग विमान गोपालगंज के पास आमगांव के खेतों में गिर गया। हादसा शाम लगभग 5:45 बजे हुआ, जब उड़ान के दौरान अचानक विमान की ऊंचाई कम हुई और वह 33 केवी की हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया।
टकराव के चलते बिजली लाइन का तार टूट गया और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान निकली तेज आवाज और चिंगारियों से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इंस्ट्रक्टर पायलट और ट्रेनी को विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दोनों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रेडबर्ड एविएशन के मैनेजमेंट सदस्य शौनिक चतुर्वेदी ने बताया कि विमान शाम 5:45 बजे क्रैश हुआ और दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ट्रेनिंग विमानों से जुड़े हादसे हो चुके हैं। दो बार रनवे पर दौड़ते समय विमान पलटने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। लगातार ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में चिंता और नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उधर, बिजली विभाग की टीम ने भी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है और सुरक्षा मानकों की जांच भी की जाएगी।