

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Crime: Major theft of 25 lakh rupees in Ambikapur, thieves broke the wall of Golu Mobile showroom and stole expensive phones and cash.
अंबिकापुर। शहर में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी चौक में स्थित गोलू मोबाइल दुकान में देर रात शातिर चोरों ने सेंधमारी कर करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में बड़ा छेद कर अंदर प्रवेश किया। अंदर घुसने के बाद उन्होंने शोरूम के शीशे तोड़े और महंगे स्मार्टफोन व कैश काउंटर से रकम निकाल ली। पूरी वारदात इतनी सफाई से की गई कि सीसीटीवी कैमरों में भी चोर कैद नहीं हुए। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो चोरी का पता चला और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। साइबर सेल की टीम आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं डॉग स्क्वॉड ने सेंध वाली दीवार से लेकर मुख्य सड़क तक सुराग तलाशे। फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है।
यह चोरी कोतवाली थाना क्षेत्र में हाल के दिनों की दूसरी बड़ी वारदात है। व्यापारी संगठनों ने पुलिस से नाराजगी जताते हुए रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। एक दुकानदार ने कहा, “अगर चोरी पर लगाम नहीं लगी, तो व्यापारी मजबूरन दुकानें बंद रखेंगे।”
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया, “साइबर फुटेज और लोकल मुखबिरों की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”