

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major action by the Forest Department in Sagar district: Three accused of poaching arrested, fresh meat of female deer and weapons recovered
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में वन विभाग ने बीती रात अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को रंगे हाथों दबोच लिया। यह अभियान राहतगढ़ वन परिक्षेत्र के बेरखेड़ी बीट अंतर्गत टेहरा-टेहरी जंगलों में चलाया गया था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लग्जरी वाहनों में सवार कुछ लोग जंगल में हिरण का शिकार करने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने तत्काल घेराबंदी की और मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी
बसीम खान, निवासी मंडी बामौरा (सीहोरा रोड)
ओमकार आदिवासी, निवासी टेहरा-टेहरी
राजू आदिवासी, निवासी सेमरामेढ़ा
बरामद सामग्री
मादा हिरण का ताज़ा मांस
एक 22 बोर की राइफल
15 जिंदा कारतूस
03 खाली कारतूस
दो सागौन की सिल्लियां
दो चारपहिया वाहन (जप्त)
वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही जप्त किए गए दोनों वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।