

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP Crime News: Fraud posing as fake IB officer in Bhopal; main accused arrested from Delhi, two still absconding
भोपाल। राजधानी की मिसरोद पुलिस ने फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अशफाक आलम मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था।
शिकायतकर्ता आशीष कुलश्रेष्ठ ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोग खुद को IB अधिकारी बताकर मेडिकल काउंसिल में उच्च पद दिलाने का झांसा दे रहे थे। इस दौरान उनसे 15 लाख रुपये की डिमांड की गई। शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि अशफाक आलम ने फर्जी IB अधिकारी का पहचान पत्र बनवा रखा था, जिसमें उसका नाम राजेश कुमार दर्शाया गया था। पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल से कई वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
इस मामले में आमोद पाठक, नवीन सिंह और अशफाक आलम के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इनमें से अशफाक आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आमोद पाठक और नवीन सिंह अभी फरार हैं। पुलिस की टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल ला रही है। मामले की जांच भोपाल और दिल्ली, दोनों जगहों पर जारी है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर लोगों को ठगने की साजिश रच रहा था और इसके और भी तार सामने आ सकते हैं।