Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mayank Srivastava sent on central deputation, appointed Deputy Director General of SAI
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त रहे वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया है। अब वे दिल्ली स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह फैसला उस समय आया जब पिछले महीने छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों और तीन जिलाधीशों के तबादले की घोषणा की थी, जिसमें मयंक श्रीवास्तव का नाम भी शामिल था। राज्य सरकार ने उनकी सेवाएं वापस उनके मूल विभाग में लौटा दी थी, और जनसंपर्क आयुक्त का पद 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मित्तल को सौंपा गया।
मयंक श्रीवास्तव, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निवासी हैं, 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद एनटीपीसी में भी कार्य किया था। आईपीएस बनने से पहले उनकी यह पेशेवर पृष्ठभूमि थी। श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ में अपनी तैनाती के दौरान बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में कार्य कर चुके हैं। कोरबा उनका बतौर एसपी आखिरी जिला था, इसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर वापस बुला लिया गया।