

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mosquito grandfather beats him with slippers, the girl has to face heavy punishment for teasing him
भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से मच्छर दादा नाम के युवक का चप्पल से पिटाई का मामला सामने आया है। मच्छर दादा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवती मच्छर दादा को चप्पलों से पीटती नजर आ रही है। मामला जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र (हरपालपुर नगर) का है।
जानकारी के अनुसार, रानू सोनी उर्फ मच्छर दादा युवक आए दिन शराब के नशे में लड़कियों को परेशान करता था। शराब के नशे में सड़क पर गुजर रहीं लड़कियों को अश्लील इशारे, अभद्रता, छेड़छाड़ और गंदी बातें करता है। हर बार उसे शराबी समझकर नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन आज जब मच्छर दादा ने युवती के साथ अभद्रता की तो उसने उसकी सरेराह चप्पल से पिटाई कर दी। युवती ने तुरंत अपना चप्पल निकाला और सरेराह पीटने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वही मच्छर दादा की पिटाई पर आसपास के लोगों का कहना है कि, जो हुआ सही हुआ। वह अक्सर लड़कियों को अश्लील इशारे, अभद्रता, छेड़छाड़ और गंदी बातें करता है। हालांकि अभी तक मामला पुलिस थाना नहीं पहुंचा है।