Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mourning prevails amidst the joy of Holi: 7 died, 4 seriously injured in a horrific road accident
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बीते बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप ट्रक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप ट्रक टैंकर के नीचे फंस गया।
पिकअप ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार में सवार तीन लोगों की भी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चार घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर कर दिया गया है।
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि, मृतक रतलाम और मंदसौर जिले के रहने वाले थे। सभी पीड़ितों और घायलों की पहचान के प्रयास जारी हैं। शवों को बदनावर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं इस हादसे में टैंकर चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि टैंकर गलत साइड से क्यों आ रहा था और हादसे की असली वजह क्या थी।