

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mukesh Ambani reached the court of Kashtbhanjan Dev with his son Anant, worshiped and took blessings.
सारंगपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दर्शन के बाद कष्टभंजन देव मंदिर ट्रस्ट के लिए दिल खोलकर दान दिया है। उन्होंने मंदिर के विकास, व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए 5 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की है। मंदिर प्रशासन ने अंबानी परिवार के इस योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए आभार जताया है।
अंबानी परिवार की भगवान के प्रति गहरी आस्था रही है और वे अक्सर महत्वपूर्ण अवसरों पर धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। साल 2026 की शुरुआत अंबानी परिवार के लिए बेहद आध्यात्मिक रही है। कष्टभंजन देव मंदिर पहुंचने से पहले 2 जनवरी को मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अनंत अंबानी ने गुजरात के प्रभास पाटन स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की।
परंपरा के अनुसार अंबानी परिवार हर साल की शुरुआत सोमनाथ महादेव के दर्शन से करता है। पिछले वर्ष भी परिवार ने नए साल के आगमन पर सोमनाथ मंदिर में पूजा की थी। सोमनाथ में दर्शन के बाद अंबानी परिवार सीधे सारंगपुर स्थित कष्टभंजन देव के दरबार में पहुंचा और भगवान हनुमान की आराधना की।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुकेश अंबानी द्वारा घोषित 5 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग मंदिर परिसर के विकास, व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा। इसमें आधारभूत ढांचे के सुधार के साथ-साथ भक्तों की सुविधा से जुड़े विभिन्न कार्य शामिल होंगे।