

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Union Minister Jyotiraditya Scindia's son Mahaaryaman Scindia injured
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। अचानक ब्रेक लगने से उन्हें सीने में चोट आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, महाआर्यमन सिंधिया अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान चालक द्वारा अचानक तेज ब्रेक लगाए जाने से झटका लगा और उनका सीना गाड़ी के अगले हिस्से से टकरा गया, जिससे वे चोटिल हो गए।
दरअसल, महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जायजा लेने पहुंचे, जहां समर्थकों का अभिवादन करते समय यह हादसा हुआ।
शुरुआत में चोट को सामान्य मानते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम जारी रखा, लेकिन शाम होते-होते सीने में दर्द बढ़ने लगा। एहतियातन उन्हें तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया।