

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Murshidabad violence: Ziaul Sheikh arrested in father-son murder case, police gets important evidence
कोलकाता। बंगाल वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के दौरान पिता और पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शमशेरगंज के जाफराबाद में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पूरबपारा निवासी जियाउल शेख के रूप में हुई है। 12 अप्रैल को हुई घटना के बाद से वह फरार था।
जियाउल घर-घर जाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। इस हत्याकांड में उसकी संलिप्तता के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में उसके ठिकाने से जियाउल को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि, यह व्यक्ति उन मुख्य संदिग्धों में से एक है, जिसने 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास के घर में तोड़फोड़ करने के लिए भीड़ को उकसाने और उनकी हत्या करने की साजिश रची थी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन से जुड़ी जानकारी समेत कई सबूत हैं, जिससे 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर उसकी मौजूदगी साबित होती है।
इससे पहले पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या में शामिल होने के आरोप में दो भाइयों कालू नादर और दिलदार के साथ इंजमाम उल हक को भी गिरफ्तार किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से पकड़ा गया, जबकि उसके भाई दिलदार को बांग्लादेश सीमा के पास सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया।