

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

NEET-SS exam now in December, NBEMS changes schedule
नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET Super Specialty (NEET-SS) परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर 2025 की जगह 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
एनबीईएमएस ने बताया कि इस बदलाव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट : दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
NEET-SS देशभर के मेडिकल संस्थानों में Doctorate of Medicine (DM) और Master of Chirurgiae (MCh) सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय परीक्षा है।
बोर्ड के अनुसार, परीक्षा तिथियों में यह बदलाव प्रशासनिक कारणों और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें ताकि एडमिट कार्ड और आगे की जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें।