Narayanpur Two villagers were hit by IED bomb one died on the spot the other is serious
नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। यहाँ कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जद्दा और मरकुम गांव के बीच नक्सलियों द्वारा पगडंडी रास्ते पर प्लांट किये गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटना कानागांव के ग्रामीणों के साथ उस समय हुई जब वे अपने दैनिक कार्य से लौट रहे थे। तभी अचानक रास्ते में छुपाया गया विस्फोटक सक्रिय हो गया और जोरदार धमाका हुआ। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media