Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Naveen Patnaik alleged successor and BJD VK Pandian retired from politics gave this reason
भुवनेश्वर। 5T के चेयरमैन और BJD नेता वीके पांडियन ने आज यानी रविवार को राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला करता हूं।
बता दें कि, वीके पांडियन को नवीन पटनायक के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था। वह साए की तरह पटनायक के साथ दिखाई दिया करते थे। लेकिन सत्ता से बेदखल होने के बाद माना जा रहा था की पटनायक को सक्रिय राजनीति में अब वापसी होनी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्हें कई बार बोलते और चलते समय लड़खड़ाते हुए देखा गया था। पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र अपनी चुनावी सभा के किया था।
वीके पांडियन ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि, अगर इस यात्रा में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो इसका मुझे खेद है। अगर मेरे खिलाफ इस अभियान की वजह से BJD की हार हुई है और इसका भी मुझे खेद है।
बता दें कि वीके पांडियन ने बीजेडी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया है। ओडिशा में भाजपा की जीत के बाद बीजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक का 24 साल का लंबा राज खत्म हो गया है।
नवीन पटनायक की हार का मुख्य जिम्मेदार उनके कथित उत्तराधिकारी वीके पांडियन को ही माना गया। भाजपा ने उनको बाहरी के तौर पर प्रोजक्ट किया और इसका खामियाजा बीजेडी को चुनाव में हार के साथ उठाना पड़ा।