

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Naxal organization released pamphlet, called the encounter fake, said- 14 Naxalites were caught and killed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में 3 जनवरी 2026 को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों को लेकर नक्सल संगठन ने बड़ा दावा किया है। सुरक्षाबलों द्वारा एक ही दिन में 14 नक्सलियों को मार गिराने के दावे पर नक्सल संगठन ने सवाल उठाते हुए इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया है।
इस संबंध में नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता गंगा ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उनके साथियों को मुठभेड़ के नाम पर पकड़कर हत्या की गई है।


जारी पर्चे में नक्सली प्रवक्ता गंगा ने आरोप लगाया है कि सुकमा जिले में कोंटा एरिया कमेटी के इंचार्ज मंगड़ू, सचिव माड़वी हितेश समेत कुल 12 नक्सलियों को मार दिया गया। वहीं, बीजापुर जिले में मड़काम हूंगा और आयते को गिरफ्तार करने के बाद उनकी हत्या किए जाने का दावा किया गया है।
नक्सल संगठन ने इसे सुनियोजित कार्रवाई बताते हुए सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मुठभेड़ को पूरी तरह फर्जी बताया है।
नक्सल संगठन के आरोपों को खारिज करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने स्पष्ट किया है कि सुकमा और बीजापुर दोनों जिलों में सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में दोनों जगहों पर कुल 14 नक्सली मारे गए।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह आत्मरक्षा और ऑपरेशनल प्रोसेस के तहत की गई है।
सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने भी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है और मौके से हथियार व नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।