

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Naxalism suffers a major setback in Sukma, with 10 Maoists returning to the mainstream; six women cadres, including those carrying a bounty of 3.3 million rupees, are also included.
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की गई। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई से प्रभावित होकर 10 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। सरेंडर करने वालों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 33 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
.jpeg)
आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सुकमा पुलिस अधीक्षक, सामाजिक प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

PLGA के कई महत्वपूर्ण सदस्य ने हथियार डाले
सरेंडर करने वाले माओवादी कैडरों में शामिल हैं—
PLGA बटालियन नंबर-1 के प्लाटून कमांडर (CyPCM रैंक)
दरबा डिवीजन के 2 एरिया कमेटी सदस्य (ACM)
PLGA मिलिट्री प्लाटून 31 के 1 PPCM सदस्य
PLGA मिलिट्री प्लाटून 26 के 1 PPCM सदस्य
गोल्लापल्ली LOS के 2 सदस्य
3 पार्टी सदस्य (PM)
इन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने जिन हथियारों को जमा किया, उनमें शामिल हैं, 01 AK-47 राइफल, 02 SLR राइफलें, 01 स्टेन गन, 01 BGL लॉन्चर जमा हथियारों पर घोषित 8 लाख रुपए का इनाम भी नक्सलियों को प्रदान किया जाएगा।

IGP सुन्दरराज: "माओवादी विचारधारा का अंत अब निकट"
बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पत्तिलिंगम ने इस आत्मसमर्पण को बड़ा कदम बताते हुए कहा, “सुकमा में 10 माओवादी कैडरों का पुनर्वास यह दर्शाता है कि हिंसक और जनविरोधी माओवादी विचारधारा का अंत अब निकट है। लोग 'पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन' पहल पर भरोसा जताते हुए शांति, गरिमा और स्थायी प्रगति का मार्ग चुन रहे हैं।”
.jpeg)
उन्होंने बताया कि, पिछले 11 महीनों में बस्तर रेंज में 1514 से अधिक माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो नक्सलवाद के पतन का स्पष्ट संकेत है। IG ने आगे कहा कि अब बचे माओवादी नेताओं पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी, DKSZC सदस्य पाप्पा राव, देवा (Barse Deva) आदि के पास भी *हिंसा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
.jpeg)
साल 2025 में सुकमा में 263 नक्सलियों ने छोड़ा हथियार
सुकमा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “आज की कार्रवाई के बाद वर्ष 2025 में सुकमा जिले में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कैडरों की कुल संख्या 263 हो चुकी है।”