

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

New pictures of Epstein sex scandal released, many famous celebrities including Bill Gates seen
नई दिल्ली। जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े मामलों में अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने गुरुवार देर रात 68 नई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई अन्य नामी लोग दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि इन तस्वीरों का यह मतलब नहीं है कि इनमें दिखाई दे रहे सभी लोग किसी भी गलत काम में शामिल थे। एपस्टीन फाइल्स और आगे की जांच से ही यह साफ होगा कि कौन किसके साथ किस स्तर पर जुड़े थे।

नई तस्वीरों में कुछ महिलाओं के शरीर पर हाथ से लिखे संदेश दिखाई दे रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये संदेश मशहूर विवादित किताब ‘लोलिता’ से लिए गए हैं। एक तस्वीर में किताब की कॉपी भी दिखाई देती है। ‘लोलिता’ उपन्यास नाबालिग लड़की के यौन शोषण की कहानी पर आधारित है, इसलिए महिलाओं के शरीर पर लिखे गए ये मैसेज संवेदनशील माने जा रहे हैं।



फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सभी मैसेज एक ही महिला पर लिखे गए हैं या अलग-अलग महिलाओं पर, और यह भी पता नहीं चला है कि तस्वीरें किस उद्देश्य से ली गई थीं।
वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी हुआ जारी

जारी तस्वीरों में एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसमें किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई वॉट्सऐप चैट दिखाई देती है। इस चैट में ‘फ्रेंड स्काउट’ का जिक्र है और कहा गया है कि उसने हर लड़की के बदले 1000 डॉलर मांगे। इसके अगले संदेश में लिखा है, “मैं अब तुम्हें लड़कियां भेजूंगा।”
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये मैसेज किसके फोन से भेजे गए, किसे भेजे गए, और ‘J’ किस व्यक्ति के लिए लिखा गया।


नई तस्वीरों में न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलमिस्ट डेविड ब्रूक्स भी नजर आए। रिपोर्ट के अनुसार, यह एक लंच या डिनर कार्यक्रम था, जिसमें ब्रूक्स गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन के पास बैठे दिखे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि यह कार्यक्रम 2011 में हुआ था, यानी एपस्टीन के पहले अपराधी साबित होने के तीन साल बाद। डेविड ब्रूक्स ने उस कार्यक्रम के बाद एपस्टीन से कभी संपर्क नहीं किया।



रिपब्लिकन सांसदों के नेतृत्व वाली समिति को अब तक एपस्टीन के ठिकाने से हजारों दस्तावेज, ईमेल और लगभग 95,000 तस्वीरें मिली हैं। रिपब्लिकन सांसदों ने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेट्स केवल चुनिंदा तस्वीरें जारी कर ट्रंप को निशाना बना रहे हैं। उनके अनुसार, दस्तावेजों में ट्रंप के गलत काम करने का कोई ठोस सबूत नहीं है।
एपस्टीन कौन था?
जेफ्री एपस्टीन न्यूयॉर्क का एक करोड़पति फाइनेंसर था, जिसकी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज से दोस्ती थी।
साल 2005 में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप उसपर लगा था। जिसके बाद उसे 2008 में नाबालिग से सेक्स की मांग करने का दोषी पाया गया। जेल की सजा 13 महीने सुनाई गई। वहीं 2019 में सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान मुकदमे से पहले जेल में उसने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच में सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में दोषी करार दिया गया और उसे 20 साल की सजा हुई।
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने अगले दिन इस सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक करने की तैयारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मामले में आगे आने वाली जानकारी से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।