Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
New roster in Chhattisgarh High Court from March 17
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आगामी सोमवार, 17 मार्च से नया रोस्टर लागू होने जा रहा है। इस नए रोस्टर के तहत चार डिवीजन बेंच (डीबी) और 16 सिंगल बेंच विभिन्न मामलों की सुनवाई करेंगी।
चीफ जस्टिस और जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की बेंच रिट याचिकाएं, जनहित याचिकाएं (पीआइएल), रिट अपील, क्रिमिनल रेफरेंस, हबियस कार्पस, 2020 की क्रिमिनल अपील, 2021 से आगे की क्रिमिनल अपील, अवमानना याचिका । (क्रिमिनल) मामलों पर सुनवाई करेगी।
जस्टिस प संजय के. अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की बेंच उन क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी, जिन्हें किसी अन्य डिवीजन बेंच को आवंटित नहीं किया गया ग है। इसके अलावा, टैक्स मामलों से जुड़ी अपीलों पर भी यही बेंच सुनवाई करेगी।
जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की बेंच कमर्शियल मामलों, इक्विटल अपील और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 378 और 419 (बीएनएसएस) के तहत अपीलों की सुनवाई करेगी।
वहीं चौथी डिवीजन बेंच जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की बेंच सभी सिविल मामलों, 2019 से 2020 तक की क्रिमिनल अपील, सभी रिट याचिकाओं और विशेष रूप से भेजे गए मामलों पर सुनवाई करेगी।
चीफ जस्टिस समेत कुल 16 सिंगल बेंचों का भी निर्धारण किया गया है, जो अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी। हाई कोर्ट का यह नया रोस्टर 17 मार्च से प्रभावी होगा।