Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
New twist in Atul Subhash suicide case mother in law and brother in law fled from the house as soon as police arrived
नई दिल्ली। बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि निकिता की मां और भाई रात के अंधेरे में घर छोड़कर बाइक से फरार हो गए हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस टीम जौनपुर पहुंची थी। इसकी जानकारी जैसे ही इन दोनों को लगी वह घर छोड़कर फरार हो गए।
वीडियो में आरोपी पत्नी निकिता के मां और भाई घर से चुपके से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। निकिता की मां ने सर्दी के कारण शरीर पर शॉल ले रखी है, तो वहीं उसका भाई स्वेटर पहने नजर आता है। इस दौरान मीडिया के सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया है। वह रिपोर्टर के हाथ जोड़ रही हैं, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही हैं और फिर वो बाइक पर बैठकर चली गई।
बता दें कि, जौनपुर के निवासी इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक 24 पन्नों का नोट और करीब डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में उन्होंने देश के न्यायपालिका, पुलिस और कानून में पुरुषों की अनदेखी पर गंभीर सवाल उठाए।
अतुल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की और बाद में इसे बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। पत्नी के पिता की बीमारी से हुई मृत्यु के मामले में भी उन पर हत्या का आरोप लगाया गया। अतुल ने इस मामले में जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए।