Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Non veg customers angry with Zomato
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने शुद्ध शाकाहारी (Pure Veg) वाले फैसले को पलट दिया है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में दी है। उन्होंने लिखा कि, हमारे प्योर वेज फ्लीट पर अपडेट - हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए ग्रीन डब्बे और डिलीवरी पार्टनर की ग्रीन टी-शर्ट के फैसले को वापस ले रहे हैं। हमारे सभी राइडर लाल रंग ही पहनेंगे। इसका मतलब यह है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को पहचाना नहीं जा सकेगा (लेकिन ऐप पर दिखेगा जाएगा कि आपका ऑर्डर केवल वेजेटेरियन फ्लीट लेकर आ रहा है)। हमें एहसास हुआ है कि हमारे कुछ नॉन वेज ग्राहक अपने मकान मालिकों की ओर से परेशानी में पड़ सकते हैं, और अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छी बात नहीं होगी।
कल रात इस बारे में बात करने के लिए सभी को धन्यवाद। आपने हमें इस रोलआउट के नतीजे के बारे में समझाया। ये बहुत कारगर था। हम बिना अहंकार या अभिमान के हमेशा आपको सुनेंगे। हम आपकी सेवा जारी रखने के लिए तत्पर हैं।
गोयल ने मंगलवार को शुध्द शाकाहारी खाना पहुंचाने की घोषणा की। लेकिन जोमैटो के इस फैसले पर लोग भड़क गए। कई लोगों ने कहा है कि हमें अपनी सोसाइटी को नहीं बताना कि आज हम वेज खा रहे हैं या नॉन वेज। एक अन्य ने कहा कि ऐसे तो फिर आपको उन लोगों के लिए भी फ्लीट चलानी चाहिए जो प्याज लहसुन नहीं खाते।