

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Obscene acts with idols in Ram Vatika, five youths arrested
कांकेर। जिले के नथियानवागांव स्थित राम वाटिका में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ गंदी हरकत करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 9 अगस्त की है, जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक शराब के नशे में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ गंदी हरकत करते नजर आए थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि यह वाटिका राम गमन पथ पर स्थित है। यहां देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है, जिनके साथ कुछ युवक आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। जिसका वीडियो भी उन्हीं ने बनाया था जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद महज 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि आरोपियों ने नशे में इस गंदी हरकत को अंजाम दिया। जिसके बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सभी पांचो युवकों की गिरफ्तारी कोंडागांव से हुई है। यह सभी नशे के आदी बताया जा रहे हैं। कांकेर पुलिस के एडिशनल एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस केस को बेहद गंभीरता से लिया है और आगे की जांच इसमें चल रही है।