Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Odisha News: 14 died, 6 seriously injured due to lightning in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार का दिन कहर बनकर टूटा, जब आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। अचानक बदले मौसम के बीच सात जिलों कोरापुट, नवरंगपुर, ढेंकानाल, गंजाम, कटक, जाजपुर और बालेश्वर में बिजली गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। कोरापुट के लक्ष्मीपुर ब्लॉक स्थित ओडियापेंठ पंचायत के परदीगुडा गांव में सबसे हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां एक ही झटके में तीन लोगों 60 वर्षीय बुद्री माडिंगा, 16 वर्षीय कासा माडिंगा और 35 वर्षीय अंबिका काशी की जान चली गई। बुद्री के पति हिंगु माडिंगा समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए लखीमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ओडिशा के कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में बीते शुक्रवार शाम अचानक आए कालबैसाखी तूफान ने कहर बरपा दिया। तेज आंधी और मूसलधार बारिश के साथ आसमान में बिजली की दहाड़ सुनते ही लोग अपने घरों और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। लेकिन प्रकृति का यह तांडव कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले गया। ढेंकानाल, गंजाम, कटक, जाजपुर और बालेश्वर जैसे जिलों में भी बिजली गिरने की कई घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज संबंधित जिला अस्पतालों में चल रहा है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य में शोक और चिंता की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उधर, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।