ताजा खबर

अमित शाह की सुरक्षा में एक हजार जवान, ड्रोन से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर, बस्तर पंडुम समापन में पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री

By: DM
Raipur
3/30/2025, 10:29:32 PM
image

One thousand soldiers under the security of Amit Shah, Union Home Minister will reach Bastar Pandum closing ceremony

दंतेवाड़ा - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संभावित दौरा दंतेवाड़ा में पांच अप्रैल को है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे है। शाह की सुरक्षा के लिये बस्तर के सात जिलों के अलावा राज्य के दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई जा रही है। सुरक्षा बल के जवानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, साथ ही अफसर, मंत्रियों द्वारा भी लगातार तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। 

गृह मंत्री विजय शर्मा दंतेवाड़ा आकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह बस्तर पंडुम के समापन अवसर पर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। यहां हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में शाह दो घंटे तक रहेंगे। आदिवासियों के कला, नृत्य, परिधान और खानपान आदि का प्रदर्शन देखेंगे। इसी बीच वे बस्तर की जनता को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में बस्तर के सभी जिलों के लगभग दस हजार से ज्यादा लोगों को लाने की तैयारी की जा रही है।

आदिवासी नेताओं के साथ लंच भी - 

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आदिवासी नेताओं के साथ लंच कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार बस्तर के सातों जिलों के जिपं अध्यक्षों के साथ ही दंतेवाड़ा के समस्त नगर पालिका अध्यक्षों के साथ वे दोपहर का भोजन भी कर सकते हैं। इस लिहाज से जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इनडोर स्टेडियम में भोजन का कार्यक्रम रखा गया है। जिंप अध्यक्षों ने इनडोर स्टेडियम में ही एलईडी लगाई जा रही है जिसमें वे अमित शाह का उद्बोधन सुनेंगे। 

डीआईजी रैंक के अधिकारियों के घेरे में चलेंगे शाह–

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में तीस विशेष अधिकारियों को लगाया गया है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अलग अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर डीआईजी, एएसपी, डीएसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट रैंक के करीब तीस अधिकारी अमित शाह की सुरक्षा में तैनात होंगे। 

वीआईपी पार्किंग की भी व्यवस्था –

शाह के दौरे में राज्य और केंद्र के करीब एक हजार से ज्यादा लोग दंतेवाडा पहुंचेंगे। इसमें बड़ी संख्या में वीआईपी भी शामिल हैं। नेताओं समेत अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसे देखते हुए तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें दो वीआईपी पार्किंग शामिल है। 

चालू नहीं हो सके कैमरे - 

अमित शाह की सुरक्षा को लेकर भले ही पुलिस गंभीरता दिखाने की बात कह रही हो लेकिन नगर में लगाये गये 128 में लगभग 100 कैमरे ही चालू हैं। जिस शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री का दौरा होना है उस शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 25 कैमरे केवल दिखावे के लिये ही हैं। 

छावनी में तब्दील होगा दंतेवाड़ा - 

अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। पांच अप्रैल को दंतेवाड़ा शहर किसी छावनी से कम नहीं होगा। सुरक्षा में जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ जवान शामिल होंगे। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की एक स्पेशल टीम भी दिल्ली से पहुंचेगी। ड्रोन और चौपर से भी लगातार नजर रखी जायेगी।

लोगों का पहचान पत्र जमा कर रही पुलिस– 

जिस रूट से अमित शाह हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे, वहां के सभी लोगों का पहचान पत्र पुलिस ने जांच किया है। कारली से लेकर हाई स्कूल मैदान तक जितने भी घर और दुकानें हैं उन सभी लोगों के आधार कार्ड की पुलिस जांच कर रही है। इस रूट में पड़ने वाली सभी दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी थाने में जमा करने को कहा गया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media