ताजा खबर

सिंगर ऐश्वर्या पंडित के खिलाफ रायपुर में चोरी का मामला दर्ज, 11 लाख के जेवर चोरी का आरोप

By: DM
Raipur
4/3/2025, 9:28:16 AM
image

Theft case registered against singer Aishwarya Pandit in Raipur

रायपुर: बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित और उनके स्वजन के खिलाफ रायपुर के मुजगहन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। यह मामला एक सितंबर 2023 को हुए एक विवाद के बाद दर्ज किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता तपन दास ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पंडित और उनके परिवार पर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें 11 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और अन्य घरेलू सामान की चोरी का आरोप है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

शिकायतकर्ता तपन दास के अनुसार, एक सितंबर 2023 को जब वह अपने गांव गरियाबंद गए थे, तब उनकी पत्नी ऐश्वर्या पंडित अपने मायके वालों के साथ रायपुर स्थित उनके घर आई थीं। तपन ने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या और उनके परिवार ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और अन्य घरेलू सामान चुरा लिया। इस चोरी की रकम लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

शुरुआत में तपन दास ने मुजगहन थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद का मामला बताते हुए कोर्ट में जाने की सलाह दी। इसके बाद तपन ने न्यायालय में परिवाद दायर किया। न्यायिक दंडाधिकारी आकांक्षा ब्रेक की अदालत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को ऐश्वर्या पंडित और उनके स्वजन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश के बाद मुजगहन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, ऐश्वर्या पंडित और उनके परिवार के खिलाफ जांच की जा रही है, और पुलिस को मामले के सभी पहलुओं की छानबीन करने का निर्देश दिया गया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media