Sudarshan Patnaik became the first Indian artist to be awarded the Sand Master award in Britain
लंदन। विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार(Sand Artist)सुदर्शन पटनायक को विदेशी धरती पर बड़ा सम्मान मिला है। इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 'फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को पाने वाले वह पहले भारतीय हैं।
दक्षिणी इंग्लैंड के डोरसेट काउंटी के वेमाउथ में शनिवार को शुरू हुए सैंडवर्ल्ड 2025 अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव के दौरान, पटनायक ने एक और उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने 'विश्व शांति' के संदेश के साथ भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई।
पटनायक को दिग्गज ब्रिटिश रेत कलाकार फ्रेड डारिंगटन की 100वीं वर्षगांठ पर इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
पटनायक ने कहा, "मैं ब्रिटेन के वेमाउथ में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव सैंडवर्ल्ड 2025 में 'फ्रेड डारिंगटन' ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय कलाकार बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "यह सम्मान भगवान गणेश की मेरी 10 फुट की रेत मूर्ति का प्रमाण है, जो विश्व शांति के सार्वभौमिक संदेश का प्रतीक है।"
वेमाउथ के मेयर जॉन ओरेल ने महोत्सव में पटनायक को पुरस्कार और पदक प्रदान किया।
सैंडवर्ल्ड के निदेशक मार्क एंडरसन, इसके सह-संस्थापक डेविड हिक्स और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में संस्कृति मंत्री नोरेम जे सिंह भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
माझी ने शनिवार को 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, "पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को प्रथम ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार 'द फ्रेड डारिंगटन' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।"
माझी ने कहा, "पटनायक ने वेमाउथ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव में भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची विशाल प्रतिमा के माध्यम से शांति का संदेश दिया। उनके योगदान ने वैश्विक मंच पर हमारे देश और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को और बढ़ाया है।”
बता दें कि, पद्म श्री से सम्मानित पटनायक ने दुनिया भर में 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और उत्सवों में हिस्सा लिया है। उन्हें उनकी शानदार कृतियों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
वेमाउथ में सैंडवर्ल्ड एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है, जहां दुनिया भर के कलाकारों द्वारा बनाई गई रेत की असाधारण मूर्तियां प्रदर्शित की जाती हैं। इस साल की विशेष प्रदर्शनी इस सप्ताहांत शुरू हुई और नवंबर तक चलेगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media