I am grateful to the Muslim community Kam Sarma told how there was no uproar in the state despite 40 Percent Muslim population
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम भड़के हुए हैं। बंगाल जैसी जगहों पर इसके विरोध के नाम पर हिंसा तक हुई, लेकिन वहीं असम की बात करें तो मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि, राज्य में स्थिति नियंत्रित है। उन्होंने बताया कि, राज्य में लगभग 40% आबादी मुस्लिम होने के बावजूद असम में स्थिति शांतिपूर्ण है। तीन जगहों पर छिटपुट घटनाएँ हुई हैं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 12 अप्रैल को बताया, “हमें इंटेलीजेंस से खबर मिली थी कि असम में अल्पसंख्यक समुदाय के वक्फ बिल के प्रति विरोध के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद असम पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के हर प्रतिनिधि से मुलाकात की। मस्जिद और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर हमारे एसपी लगातार निगरानी बनाए रहे। असम पुलिस की लगातार कोशिशों से हम असम में शांति बनाए रखने में सफल हुए।”
सीएम सरमा ने कहा, “असम पुलिस के काम का नतीजा है कि यहाँ किसी तरह की हिंसा नहीं हुई। सिर्फ तीन जगहों पर विरोध हुए जिनमें हर स्थल पर सिर्फ 150 लोग ही शामिल रहे। मुस्लिम समुदाय के प्रति मैं आभारी हूँ कि उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग किया।”
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media