

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Will Seema Haider also have to leave India After the Pahalgam attack Seema Sachin love story is in the news again.
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने न सिर्फ सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है। जिससे पाकिस्तान की जल आपूर्ति प्रभावित होगी। बल्कि 48 घंटों के भीतर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश भी दिया गया है। इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का अब क्या होगा ?
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देशभर में आतंकवाद के खिलाफ भारी आक्रोश है। इसी बीच केंद्र सरकार के कड़े फैसले के बाद सोशल मीडिया ‘X’ पर लोगों ने सीमा हैदर को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी। इस दौरान एक महफूज रहमान नाम के यूजर ने लिखा “केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा है। सवाल यह है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा? सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है,सचिन से उसका एक बच्चा भी है।”
हाल ही में सचिन मीणा के बच्चे की मां बनी सीमा हैदर पर फिलहाल भारत सरकार के इस निर्णय का कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। इसका कारण यह है कि अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के विपरीत, सीमा भारत में वैध वीजा लेकर नहीं आई थी। वह अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुई थी और उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक अदालत इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं देती। तब तक सीमा हैदर को भारत से निकाला नहीं जाएगा। यानी वह फिलहाल ग्रेटर नोएडा में रह सकती है।
पहलगाम हमले के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में यह भी शामिल है कि अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, जो पाकिस्तानी नागरिक SVES वीजा के अंतर्गत भारत में पहले से मौजूद हैं। उन्हें 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के सभी एसवीईएस वीजा तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत सरकार के इस आदेश का फिलहाल सीमा हैदर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि सीमा हैदर बिना वीजा भारत आई हैं।
गौरतलब है कि सीमा पबजी खेलने वाले सचिन के प्यार में पाकिस्तान से 4 बच्चों सहित भारत आई थी। उसने नेपाल के रास्ते भारत तक का सफर तय किया था। जहां आकर सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली। तब से सीमा हैदर भारत में ही रह रही है। अब देखना होगा कि क्या सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी होगी या नहीं।