

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

More than 5 thousand soldiers surrounded the Naxalites on the hill Big leaders like Hidma Deva Damodar were present Home Minister Sharma himself was monitoring the operation
रायपुर। छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। करीब 5 हजार जवानों ने यहां स्थित कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े लीडर और उनकी बटालियन को घेर लिया है। इसमें करीब 300 से अधिक नक्सलियों के होने की सूचना है। ऑपरेशन 12 घंटे से अधिक समय से चल रहा है। दोनों ओर से रुक-रूककर फायरिंग भी हो रही है।
इस ऑपरेशन में डीआरजी बस्तर फाइटर कोबरा सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान शामिल है। जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे नक्सलियों तक पहुँचने का जवानों का प्रयास जारी है। नक्सलियों के सामने अब सरेंडर या मरो की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि, गृहमंत्री विजय शर्मा खुड ऑपरेशन का पल-पल का अपडेट ले रहे है। इसके अलावा एडीजी विवेकानंद सिन्हा सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
देश के मोस्ट वांटेड नक्सली नेताओं के साथ करीब एक हजार से अधिक नक्सलियों को घेरने के लिए बस्तर के बहादुर DRG, STF, कोबरा, CRPF, बस्तर फाइटर, महाराष्ट्र से C60 कमांडो और आंध्र के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों के साथ वायु सेना को भी शामिल किया गया है। इस ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
दो दिन पहले ही ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों की खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इस ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर टिकी हुई है। बीजापुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजद हैं।
इसे भी पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़ अपडेट: नक्सलियों के गढ़ में 3 राज्यों के जवानों का संयुक्त ऑपरेशन, 3000 से अधिक माओवादियों के मौजूदगी की खबर