

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

PM Modi welcomed the beneficiaries of Mudra Yojana at home said women repay their loans quickly
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने 7 लोककल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से करीब आधे घंटे तक बात भी की और उनके अनुभवों को जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये का गारंटी-मुक्त ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऋण लेने वाले इन 52 करोड़ लोगों में अधिकतर लाभार्थी महिलाएं हैं और दिलचस्प बात यह है कि वे अपने मुद्रा ऋणों का भुगतान जल्द कर देती हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आप हमारे आवास पर आए। हमारे शास्त्रों में कहा गया कि मेहमान आते हैं तो आपका घर पवित्र होता है। इसलिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।’लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना किसी भी सरकार की आंख खोलने वाली है। कैसे इससे आम लोगों को लाभ हुआ और वे अपने पैरों पर खड़े हुए, यह अहम बात है।
उन्होंने कहा, 'आप अखबारों में पढ़ते हैं कि यह अमीरों की सरकार है। यदि आप सभी सभी अमीरों का आंकड़ा निकालें तो उन्हें 33 लाख करोड़ रुपये नहीं मिले होंगे। यह रकम देश के आम लोगों को दी गई है। आज भारत के युवा और आंत्रप्रेन्योर स्किल दिखाने वालों को थोड़ी भी मदद मिलती है तो वे बड़े नतीजे देते हैं। यह मुद्रा योजना सरकार की आंख खोलने वाली है। इस स्कीम से बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आई हैं। वे आत्मनिर्भर बनी हैं और उन्होंने कारोबार खड़ा किया है। दिलचस्प बात है कि लिए हुए लोन को वापस करने में भी वे आगे हैं।'
पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना मोदी की प्रशंसा के लिए नहीं है। इस स्कीम ने युवाओं को साहस दिया है कि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन लाभार्थियों से मैं बात कर रहा हूं, उन्होंने न सिर्फ खुद को खड़ा किया बल्कि 1 या 2 लोगों को रोजगार भी दिया। कई लोगों ने तो 40 से 50 लोगों तक को रोजगार दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन हुआ है। मुद्रा स्कीम में बड़े पैमाने पर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है। महिलाओं ने सबसे ज्यादा लोन अप्लाई किए हैं और पाए भी हैं। उन्होंने लोन तेजी से चुकाए भी हैं। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कई लाभार्थियों ने बताया कि कैसे उन्होंने कारोबार खड़ा किए और आज वे सफल हैं। केरल के आंत्रप्रेन्योर ने बताया कि वह आज दुबई में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने मुद्रा योजना के चलते ही इतनी बड़ी सफलता मिली।